*जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी ने चकराता के मोहना गांव में किया ‘आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन।*
*देहरादून
जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अन्तर्गत जनपद के 05 विकासखण्डों के 81 गांवों का चयन किया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित विकासखण्ड चकराता के मोहना गांव में जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार से स0 अनुभाग अधिकारी रवि शेखर ने गांव का भ्रमण किया।
जनजाति कार्य मंत्रालय के अधिकारी ने गांव में ‘‘आदि सेवा केन्द्र’’ का उद्घाटन किया गया और ग्रामीणों से वार्ता की। श्री रवि द्वारा ग्राम वासियों को पलायन रोकने हेतु कृषि एवं होम स्टे से सम्बन्धित योजनाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ताकि गांव में स्वरोजगार बढे और पलायन को रोका जा सके।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मनीषा, डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर आदि कर्म योगी अभियान अनिल कुमार, ब्लाक मास्टर ट्रेनर खजान सिंह एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिक उपस्थित रहे। ग्राम वासियों ने बडी संख्या में इस अभियान में प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
