अरहर, छोले-चने, आटे से लेकर सरसों के तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल, नए रेट करेंगे हैरान
रिफाइंड तेल के दाम 16 फीसदी और सरसों तेल के दाम 30 फीसदी प्रतिकिलो तक बढ़े हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 फीसदी और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
एक बार फिर खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफा होने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सरसों के तेल के दाम 40 रुपये प्रति किलो और रिफाइंड के दामों में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अरहर की दाल 25 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है। आटे, छोले, चने और मखानों के दामों में भी इजाफा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में दामों में वृद्धि हुई है। खाद्य सामग्री के दाम 16 फीसदी से 50 फीसदी तक बढ़ गए है।
रिफाइंड तेल के दाम 16 फीसदी और सरसों तेल के दाम 30 फीसदी प्रतिकिलो तक बढ़े हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 फीसदी और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
साथ ही आटे के दाम 17 फीसदी, अरहर दाल के दाम 18 फीसदी, छोले के दाम 33 फीसदी चने के दाम 42 फीसदी और मखानों के दाम में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय निवासी पूजा चौहान, सारिका शर्मा, इंदु सैनी, शमा परवीन, आयशा परवीन ने कहा कि खाद्य सामग्री के दाम कम कर सरकार को महिलाओं को राहत देने का काम करना चाहिए।
राशन के थोक विक्रेता तौसीफ फौजी ने कहा कि सरसों, रिफाइंड तेल के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि तेल के दामों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। आटा अरहर छोले के दाम भी बढ़ गए हैं। थोक में दाम बढ़ने के कारण बाजारों में भी खाद्य सामग्री बढ़े दामों पर ग्राहकों को मिल रही है।
थोक विक्रेता सीताराम मनचंदा का कहना है कि रिफाइंड तेल 20 रुपये प्रतिकिलो और सरसों तेल 40 रुपये प्रतिकिलो तक महंगा हो गया है। पिछले दो-तीन दिनों में खाद्य सामग्री के दाम बढ़े हैं। मखाने के दाम 400 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गए है।
व्यापारी आशुतोष बरनवाला ने कहा कि अरहर के दाम 25 रुपये प्रतिकिलो बढ़े हैं। छोले के दाम 40 रुपये और चने के दाम 30 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गए हैं। आटा भी 6 रुपये प्रतिकिलो तक महंगा हो गया है।
खाद्य सामग्री के दामों पर एक नजर
सामग्री पहले अब फीसदी
रिफाइंड तेल 120 140 16
सरसों तेल 130 170 30
रिफाइंड टीन 1550 1850 19
सरसों टीन 1700 2300 35
आटा 34 40 17
अरहर दाल 135 160 18
छोल 120 160 33
चना 70 100 42
मखाना 800 1200 50
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें