ओवरस्पीडिंग के चालान का मामला…परिवहन विभाग का पूर्व विधायक चैंपियन को नोटिस, होगी कार्रवाई
जिस कार के उत्तराखंड में ओवर स्पीडिंग के चार चालान लंबित है, वह कार पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के नाम पर पंजीकृत है।
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की कार के लंबित ओवरस्पीडिंग के चालानों के मामले में परिवहन विभाग ने बुधवार को नोटिस भेजा है। विभाग ने नोटिस भेजकर आपराधिक घटना के समय मौजूद चालक की जानकारी तलब की है।
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि जिस कार के उत्तराखंड में ओवर स्पीडिंग के चार चालान लंबित है, वह कार पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के नाम पर पंजीकृत है। विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा है। इसमें सभी लंबित चालान की कॉपी भी संलग्न की है।
चैंपियन को नोटिस देकर विभाग ने यह जानकारी मांगी है कि जिस दिन नियमों का उल्लंघन कर कार चलाई जा रही थी उस दौरान कार में कौन चालक मौजूद था। उसकी लिखित में जानकारी भेजनी होगी। इसमें संबंधित चालक का लाइसेंस भी परिवहन विभाग ने जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नियम तोड़ने वाले का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





