देहरादून- 22 की रात से 48 घंटे के लिए कार्यबहिष्कार करेगा परिवहन निगम
– उत्तराखंड परिवहन निगम की तीन रजिस्टर्ड यूनियनो के द्वारा आगामी 22 तारिक की रात से 48 घंटे के लिए कार्यबहिष्कार किया जाएगा। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चो के संयोजक अशोक चौधरी ने बताया की उत्तराखंड सरकार द्वारा परिवहन निगम के अस्तित्व को समाप्त करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे
उसके विरुद्ध तीन मांगो को लेकर सांकेतिक कार्यबहिष्कार करने करने जा रहा है पहला तो जब निगम का गठन हुआ था तो 7100 निमित कर्मचारी थे और 3000 के करीब कर्मचारी कॉन्टेक्ट के आधार पर है जो 17 से 18 सालो से काम कर रहे है उन्हे निमित किया जाए। दूसरा बसों की संख्या में लगातार कमी आई है उन्हे दूर किया जाए वर्तमान में 300 वैध बसे है और 130 बसे पाइपलाइन में है बसों की कमी को दूर किया जाए। इसके साथ ही रोडवेज के अधिसूचित मार्गो पर सरकार द्वारा जो प्राइवेट बसों को परमिट देने की जो अधिसूचना जारी की गई उसे दूर किया जाए। और इस बार के कार्यबहिष्कार से सरकार इन मांगों को नही मानती है तो 5 नवंबर से पूरे प्रदेश में अनिश्चित काल के लिए कार्यबहिष्कार किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें