हरिद्वार: बहादराबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो छात्रों की दर्दनाक मौत
हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पास देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक हादसे में दो छात्रों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में थे और उनकी बाइक आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना बहादराबाद क्षेत्र के रघुनाथ मॉल के पीछे हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने मृतकों की पहचान आर्यन चौहान (17), पुत्र भास्कर चौहान, निवासी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे गांव बौंग्ला बहादराबाद, और सार्थक सैनी (20), पुत्र जितेंद्र सैनी, निवासी शक्ति नगर पथरी पावर हाउस बहादराबाद, के रूप में की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें