*त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर दुखद, शीघ्र दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी सरकार: भाजपा*
*राजनैतिक बयानबाजी से एजुकेशनल हब की छवि को नुकसान पहुंचाने से बचे विपक्ष: भट्ट*
देहरादून 29 दिसंबर। भाजपा ने त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए, शीघ्र दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की उम्मीद जताई है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, हमारी सरकार राज्य की एजुकेशन हब छवि के प्रति गंभीर, कड़े कदम उठाए जाएंगे। वहीं राहुल गांधी आदि सभी पक्षों से राजनैतिक बयानबाजियों से दूर रहने का आग्रह किया है।
मीडिया में जारी अपने बयान में उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के छात्र के साथ हुई दर्दनाक वारदात को लेकर उत्तराखंडवासी बहुत दुखी हैं। क्योंकि राज्य और विशेषकर राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में देश विदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण करते है। जिसमें अब तक, बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में प्राप्त शिक्षा के कारण हमें एजुकेशन हब का दर्जा प्राप्त हुआ है। लेकिन त्रिपुरा के हमारे बच्चे के साथ हुई इस घटना से हम सभी गमगीन और चिंतित है। लिहाजा हमारी सरकार इसे पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से लेते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस हत्या के पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया गया है और पांचवें अभियुक्त को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंसानियत और देवभूमि की छवि पर दाग लगाने वाले ऐसे सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा के लिए कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित करवाई जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए कहा, पार्टी एवं सरकार इस दुख की घड़ी में पूरी तरह उनके साथ है। दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के साथ, सरकार ये भी सुनिश्चित करेगी की आगे इस तरह की की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
साथ ही उन्होंने सभी पक्षों से इस संवेदनशील घटना पर बयान देते हुए सावधानी बरतने का आग्रह किया। कहा, अभी पुलिस की कार्यवाही चल रही है लिहाजा अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले जांच पूर्ण होने का इंतजार करना चाहिए। विशेषकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की चिंता को राजनैतिक बताते हुए कहा, प्रत्येक मुद्दे पर क्षेत्रवाद, जातिवाद पर बांटने की कोशिश उचित नही है। उनको भी कार्रवाई पूरी होने तक सब्र रखने की ज़रूरत है, बजाय देवभूमि की छवि खराब करने की कोशिश के।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





