सात मोड़ पर दर्दनाक हादसा; कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो घायल
सात मोड़ के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकाराई। चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार कच्ची सड़क में उतरकर सामने पेड़ से जा टकराई।
सात मोड़ के समीप एक इलेक्ट्रिक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
बुधवार सुबह करीब छह बजे सात मोड़ के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकाराई। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति से चल रही थी। सात मोड़ के समीप चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार कच्ची सड़क में उतरकर सामने पेड़ से जा टकराई। तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए।
घटना स्थल से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार घायल तीन युवकों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसकी पहचान अभिषेक (23) पुत्र राजकुमार सोनी, निवासी आदर्श ग्राम, कुम्हारबाड़ा ऋषिकेश के रूप में हुई
बताया जा रहा है कि अभिषेक कार की पिछली सीट पर बैठा था। गंभीर के रूप घायल था। दो अन्य घायल युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि तेज रफ्तार या ब्रेक फेल दुर्घटना के कारण हो सकते हैं। अन्य दो घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
दुर्घटना के लिए अति संवेदनशील है सात मोड़
दुर्घटना के लिए सात मोड़ क्षेत्र अति संवेदनशील है। यहां अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। इस क्षेत्र में कई स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए है। बावजूद इसके अधिकांश वाहन चालक यहां तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। जो अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
