*मंगलपड़ाव से सिन्धी चौराहा तक तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान*
*दिनांक 21.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक*
*बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान*
बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, वहीं से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डाशोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
*रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान*
बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी ति० से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।
*छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान*
बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनी को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ.टी.आई तिराहा, आई०टी०आई०तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
बरेली रोड़ से चलने वाले टैम्पू ई-रिक्शा मंगलपड़ाव तक आ सकते है।
*नोट- मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।*
पेड़ों के स्थानान्तरण / कटान कार्य के कारण विद्युत बाधित होने की सूचना
हल्द्वानी नगर क्षेत्र के अर्न्तगत सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव तक व उसके समीप निवास करने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव, हल्द्वानी तक सड़क चौढ़ीकरण हेतु वन विभाग द्वारा वृक्षों का पातन / कटान के साथ-साथ कुछ वृक्षों के स्थानान्तरण का कार्य किया जाना है, जिस कारण निम्न सूची के अनुसार शट-डाउन प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
क्र०
दिनांक व दिन
उपसंस्थान का नाम
पोषक का नाम
प्रभावित क्षेत्र
समय
01
21.07.2024 (रविवार)
33/11 केवी उपसंस्थान, के०डी० चौराहा, हल्द्वानी
1. रामपुर रोड
2. बरेली रोड
3. गाँधी नगर पोषक
4. आजाद नगर
रामपुर रोड, मेडिकल कॉलेज, हीरा नगर, शीशमबाग, जेल परिसर, बरेली रोड, गाँधी स्कूल, FTI, आजाद नगर, गॉधी नगर, बनभूलपुरा, मंगल पड़ाव आदि क्षेत्र
अतः समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।
प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें