*ट्रैफिक रुट डाइवर्ट*
*दिनांक 10/12/2024 से 14/12/2024 तक आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान*
*उक्त पासिंग आउट परेड के दौरान निम्न तिथियों को निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा ।*
*दिनांक 10/12/2024 को समय प्रातः 07:30 से 11:30 बजे तक ।*
*दिनांक 12/10/2024 को समय प्रातः 07:00 से 11:00 बजे तक ।*
*दिनांक 12/12/2024 को समय सांय 16:00 से 19:30 बजे तक ।*
*दिनांक 13/12/2024 को समय प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक तथा सांय 16:00 से 19:30 बजे तक ।*
*दिनांक 14/12/2024 को समय प्रातः 07:00 से 12:00 बजे तक ।*
*नोटः- उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है।*
*यातायात प्लान -*
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा *आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा*।
2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा ।
3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जायेगा एवं विशेष परिस्थिति में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अन्दर से रांघडवाला की ओर भेजा जायेगा ।
4- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।
5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें