महिला सशक्तीकरण की दिशा में धामी सरकार का एक और मील का पत्थर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में 126 करोड़ की लागत से 1400 कामकाजी महिलाओं के रहने की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न कामकाजी महिला छात्रावास के भवन का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास। यहां बताते चलें कि इस छात्रावास के लिए राजस्व विभागों द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के नाम भूमि का आवंटन वर्ष 2008/2009 में किया जा चुका था
जिसके लिए भारत सरकार द्वारा 126 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि आवंटित कर दी गई है। इस छात्रावास के बनने से सिडकुल में काम करने वाली अल्प वेतन भोगी हज़ारों महिला कामगारों को सस्ता, सुरक्षित और आधुनिक सुख सुविधा सम्पन्न ठिकाना उपलब्ध हो सकेगा। ध्यातव्य है कि इस छात्रावास के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से बजट आवंटन के लिए प्रदेश की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा लगातार प्रयास किए गए। रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित तमाम जन प्रतिनिधियों ने खुशी जताते हुए प्रदेश की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
