पर्यटकों व होटल कर्मी के बीच हुई कहासुनी, फिर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लक्ष्मणझूला तिराहे पर कुछ पर्यटकों का एक होटल कर्मी से विवाद हो गया। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियों में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है।
मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मणझूला तिराहे पर पर्यटकों व होटल कर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। पुलिस ने मामले में होटल कर्मी का शांति भंग के आरोप में चालान किया है।
शनिवार दोपहर लक्ष्मणझूला तिराहे पर कुछ पर्यटकों की एक होटल कर्मी से विवाद हो गया। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में होटल कर्मी डंडे से पर्यटकों पर वार करता हुआ दिख रहा है। जिस पर पर्यटकों ने भी होटल कर्मी से डंडा छीन वार करना शुरु कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।
इस दौरान यहां जाम की स्थिति भी बन गई। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि होटल कर्मी का शांमि भंग के आरोप में चालान किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
