लालच में ले ली जान: जमीन हथियाने के लिए भाभी ने प्रेमी से करवाई देवर की हत्या, चापड़ से किए कई वार
18 जुलाई को डालूवाला मजबता में सड़क किनारे झाड़ियों में नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा का शव मिला था। जिसके बाद जांच में पूरा मामला सामने आया।
हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला-मजबता में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। हत्या युवक की ही भाभी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाई थी। महिला का पति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी और बच्चों को लेकर हैदराबाद चला गया था।
देवर के रास्ते से हटने के बाद घर और गांव की जमीन हथियाने और प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ करने के लिए हत्या की साजिश रची थी। पुलिस आरोपी सोनिया, छोटो और अकबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़, मोपेड भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 जुलाई को डालूवाला मजबता में सड़क किनारे झाड़ियों में नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा का शव मिला था। हैदराबाद में रहने वाले नीटू के भाई राकेश ने 20 जुलाई को यहां पहुंचकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाई।
सीसीटीवी कैमरों के साथ ही कॉल डिटेल खंगालने पर सुराग मिलने पर सोमवार को आरोपी छोटा और अकबर निवासीगण हजाराग्रांट, सोनिया निवासी खालाटीरा थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने नीटू की हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में छोटा ने बताया कि उसके नीटू की भाभी सोनिया से प्रेम संबंध थे। सोनिया का पति अपने हिस्से का घर और जमीन बेचकर उसे लेकर हैदराबाद चला गया था। सोनिया की नजर अपने देवर के घर और जमीन पर थी। इसलिए उसने अपने देवर को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
छोटा को भरोसे में लेकर कहा कि अगर तुम देवर को खत्म कर दो तो वह गांव लौट आएगी और उससे रोज मुलाकात होगी। तब छोटा ने अपने साथी अकबर को हत्या की प्लानिंग के बारे में बताया। इसके बदले पांच लाख मिलने की बात कही। हत्या कर आधे-आधे रुपये बांटने की बात कही। तब अकबर तैयार हो गया और 17 जुलाई की रात योजना तहत हत्या कर दी।
फोन कर नीटू को बुलाया और फिर चापड़ से मार डाला
एसएसपी ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह आरोपी छोटा ने गांव के जावेद से फोन लेकर नीटू को फोन किया और मिलने को कहा। रात करीब 9:15 बजे नीटू छोटा की दुकान पर पहुंचा। छोटा ने उसे बताया कि एक ठेकेदार ने रुपये देने के लिए डालूवाला मजबता बुलाया है। छोटा खुद नीटू की मोपेड विक्की चलाकर ले गया। उसके पीछे नीटू और फिर अकबर बैठा था। रास्ते में जंगल के पास छोटा ने मोपेड रोकी और अकबर को इशारा किया। अकबर ने चापड़ निकालकर नीटू के सिर पर वार किया। तड़पते हुए नीटू पर छोटा ने चापड़ से चार-पांच वार किए और उसे खत्म कर फरार हो गए।
गांव में फेरी के दौरान सोनिया से हुई थी मुलाकात
एसएसपी ने बताया कि आरोपी छोटा गांव में ही फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। साथ ही मोपेड विक्की पर कॉस्मेटिक सामान को गांव-गांव जाकर बेचता था। दो साल पहले फेरी के दौरान ही उसकी सोनिया से जान पहचान हुई। दोनों के बीच फोन पर रोज बातचीत होने लगी और नजदीकी बढ़ गई। इस बीच कुछ दिन बाद ही महिला को उसका पति हैदराबाद में ले गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
