पांचवीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह 20 मार्च को आयोजित किया जा सकता है। विधायी विभाग की ओर से इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 20 मार्च को सुबह पहले प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत राजभवन में शपथ लेंगे व उसके बाद विधानसभा में पहुंचकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
विधायी विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों के अनुसार 21 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा और 22 मार्च को चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। 23 मार्च को विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हो सकती है। इस सत्र में बजट भी पारित किया जाएगा।
सत्र 29 मार्च तक चलने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि यह अभी प्रस्तावित कार्यक्रम है और नए मुख्यमंत्री का चयन होने के बाद इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। विधायी विभाग की ओर से यह प्रस्ताव तैयार करने के बाद विधानसभा सचिवालय भी तैयारियों को पूरी करने में जुट गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
