महानगर कंाग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा आज प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को महानगर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी द्वारा सम्बोधित किया गया। जिसमें उन्होनें बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल 2023 को आज की चिठठी कार्यक्रम की शुरूआत की थी, जिसमें पहली चिठठी माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्धव बनाये रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी थी।
डाॅ0 गोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमनें कुल 37 पत्र लिखें हैं। इनमें से 26 पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी एवं 11 पत्र मुख्यमंत्री जी को लिखे गये हैं जिनमें से किसी भी पत्र का अभी तक जवाब नही आया है। चिठठी के मुख्य बिन्दु जो निम्नलिखित है।
1. हमने पहली चिट्ठी, 8 अप्रैल 2023 माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखकर, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी थी।
2. सेना और अर्धसैनिक बलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने।
3. अडानी समूह का चांग लुंग की कंपनी च्डब् से संबंधों को स्पष्ट करने,
4. अंकिता हत्याकांड की जांच,
5. बलात्कार पीडिता किरण नेगी हत्याकांड में परिवार को न्याय दिलवाने,
6. अनुसूचित जाति विकास बजट में कटौती के खिलाफ,
7. गुजरात के बंदरगाहों में 41643 करोड़ की मूल्य के नशीले पदार्थों से सम्बन्ध में,
8. ऑनलाइन गैम्ब्लिंग को समाप्त करने,
9. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवारों की मांग पर न्यायायिक जांच करने,
10. 8000 अमीर लोग जो देश छोड़कर भाग गये हैं, उनसे सम्बंधित स्वेत पत्र,
11. नोटबंदी के वक्त चर्चित हुए महेश शाह की 13860 करोड़ की सम्पति के सम्बन्ध में,
12. फसल बीमा योजना,
13. महंगाई,
14. किसानों को आकस्मिक वर्षा से हुए नुकसान के एवज में राहत देने,
15. केंद्र सरकार के विभिन्न सामाजिक जन कल्याण योजनाओं के बजट में कटौती के खिलाफ,
16. सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में बैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु,
17. उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य में छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों को ळैज् में छूट देने..
18. पाठ्यक्रमों में बदलाव पर चिंता,
19. आंगनवाडी में गर्म पका हुआ भोजन के स्थान पर सूखा राशन देने पर आपत्ति,
20. गौतम अडानी की सम्पति में सार्वजानिक पैसा लगने और उसकी सुरक्षा से सम्बंधित
21. उत्तराखण्ड के वनों में जंगली जानवरों के आवास की धारक क्षमता (कैरिंग कैपेसिटी) का वैज्ञानिक आंकलन करने,
22. वन्य जीवों से ग्रामीणों की रक्षा करने के लिए मनरेगा के तहत गांव के आसपास खतरनाक रूप से उग आई झाड़ियों को काटने की इजाजत देने,
23. नमामि गंगे परियोजना,
24. पुरानी पेंशन स्कीम,
25. एक रैंक एक पेंशन लागू करने,
26 भारत के चीता एक्शन प्लान के सम्बन्ध मे
माननीय मुख्यमंत्री- उत्तराखण्ड को लिखे पत्र
1. उत्तराखण्ड क्रिकेट की महिला खिलाडियों की शिकायत की सीबीआई से जांच करवाने,
2. लोकसेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ,
3. ऑनलाइन गैम्ब्लिंग को समाप्त करने,
4. उत्तराखंड में 3000 स्कूलों के बंद होने पर चिंता,
5. राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाने के सम्बन्ध में,
6. जंगली जानवरों से रक्षा के सम्बन्ध में नीति और कार्यक्रम बनाने,
7. स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को सुविधा देने से सम्बंधित,
8. भर्ती घोटाले की जांच,
9. प्रधानमंत्री केयर फण्ड का पैसा उत्तराखंड को मिला या नहीं से सम्बंधित,
10. नमामि गंगे परियोजना,
11. उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी से सम्बंधित
डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने बताया कि महानगर कंाग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 1 मई 2023 को जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से सभी पत्र सलग्न कर माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंजे जायेगें।
पत्रकारवार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, महामंत्री गोदावरी थापली, मनीष नागपाल, विपुल नौटियाल उपस्थित रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें