ब्रेकिंग देहरादून
उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर
कल से शुरू होगी देहरादून से पिथौरागढ़ की फ्लाइट
फ्लाई बिग कंपनी करेगी संचालन
2 हजार के लगभग होगा किराया
उड़ान रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत शुरू होगी फ्लाइट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे इसकी शुरुआत
इससे पहले भी पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई थी हवाई सेवा लेकिन कुछ गड़बड़ियों के चलते बंद हो गई थी
डीजीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक फ्लाई बिग कंपनी की पिथौरागढ़ में नियमित हवाई शुरू करने के लिए ट्रायल लैंडिंग के बाद यहां ट्रेनिंग फ्लाइट चल रही है। ट्रेनिंग फ्लाइट तीन बार चलाई जानी थी। शनिवार को कंपनी की दो बार नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग फ्लाइट चली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पिथौरागढ़ से 31 जनवरी तक नियमित हवाई सेवा शुरू करने की बात कही थी
रविवार को कंपनी ने देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए अंतिम ट्रेनिंग फ्लाइट चलाई। इस दौरान कंपनी के 20 सीटर विमान ने पिथौरागढ़ के आसमान में चक्कर लगाने के बाद नैनी-सैनी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ किया। ट्रायल लैंडिंग के बाद ट्रेनिंग फ्लाइट भी सफल मानी जा रही है। इसके बाद अब यहां से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद तेज हो गई
मुख्यमंत्री ने विधायक को 31 जनवरी तक हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया था ऐसे मे अब इसे कल शुरू कर दिया जाएगा कंपनी की ओर से भी सभी औपचारिकताएं लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। हालांकि कंपनी की ओर से टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की गई है। यदि यहां से नियमित हवाई शुरू हुई तो सीमांत जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें