आज पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम की मार से राज्य में अब भी 31 मार्ग बंद
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।
खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावनाएं हैं। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जनवरी तक प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 30 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 31 जनवरी को एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है।
प्रदेश में अब भी 31 मार्ग बंद
बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में दो बार्डर रोड, एक राज्यमार्ग, दो जिला मार्ग समेत 31 मार्ग बंद हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इसमें सबसे अधिक देहरादून जिला प्रभावित है। यहां पर एक राज्यमार्ग, दो जिला मार्ग और 17 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो बार्डर रोड और तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। टिहरी में दो और उत्तरकाशी में चार ग्रामीण मार्ग बंद हैं।
गंगोत्री हाईवे तीसरे दिन भी सुचारू नहीं हो सका
प्रदेश में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे सुचारू नहीं हो सका। वहीं यमुनोत्री हाईवे रविवार को 52 घंटे बाद खोल दिया गया। गढ़वाल क्षेत्र के 20 से ज्यादा ग्रामीण मार्ग अभी बंद हैं। वहीं तमाम गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। रविवार को मौसम खुला होने पर प्रशासनिक मशीनरी मार्ग खोलने और बिजली आपूर्ति सुचारू करने में दिन भर जुटी रहीं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





