मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश होना बताया गया है जिसमें देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर सहित चंपावत के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तथा अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है पिछले 1 सप्ताह से पूरे प्रदेश भर में हो रही बरसात की वजह से सैकड़ों सड़कें बंद हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं, लिहाजा आपदा प्रबंधन केंद्र और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वह भूस्खलन व संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए साथी नदियों के किनारे तथा सड़कों में बहने वाले गधेरे और रपटों को ना पार करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें