उत्तराखंड बीजेपी का कुनबा आज बढ़ने वाला है। देहरादून बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में जोत सिंह बिष्ट समेत कई नेता बीजेपी का दामन थामेंगे। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कल देर शाम धामी से मुलाकात कर इस मसले पर चर्चा की थी।
आज दोपहर 1 बजे ज्वाइनिंग कराई जाएगी।कल ही जोत सिंह बिष्ट, आर पी रतूड़ी, कमलेश रमन राजेश बिष्ट समेत सैकड़ों नेताओं ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। आप छोड़ने वाले नेता आज देहरादून में जोत सिंह बिष्ट के रेसकोर्स स्थित दफ्तर के बाहर से पद यात्रा निकालते हुए बीजेपी मुख्यालय तक पहुंचेंगे। ये अभी साफ नहीं हुआ है कि जो नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी या ये सभी नेता, कार्यकर्ता किन शर्तों के साथ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें