प्रदेश में बिजली किल्लत से निपटने के लिए तैयारी तेज, चार करोड़ यूनिट पार हो गई मांग
बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट पार कर गई है। धीरे-धीरे ये और बढ़नी शुरू हो जाएगी। इसके लिए यूपीसीएल ने तैयारी तेज कर दी है। दीर्घ और मध्यम अवधि के टेंडर में कोई कंपनी राज्य को बिजली देने को तैयार नहीं है।
राज्य में बिजली किल्लत से निपटने की तैयारी तेज हो गई है। हल्की ठंडक के बीच बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट पार हो गई है। इस बीच यूपीसीएल ने अगले तीन माह में 1270 मेगावाट बिजली खरीद का लघु अवधि टेंडर जारी कर दिया है।
राज्य में पिछले वर्ष बिजली की मांग रिकॉर्ड 6.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई थी। इस साल भी मांग बढ़नी शुरू हो गई है। बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट पार कर गई है। धीरे-धीरे ये और बढ़नी शुरू हो जाएगी। इसके लिए यूपीसीएल ने तैयारी तेज कर दी है। दीर्घ और मध्यम अवधि के टेंडर में कोई कंपनी राज्य को बिजली देने को तैयार नहीं है
लिहाजा, यूपीसीएल ने लघु अवधि के टेंडर जारी कर दिए हैं। यूपीसीएल ने अप्रैल में 420 मेगावाट, मई में 500 मेगावाट और जून में 350 मेगावाट बिजली का लघु अवधि टेंडर जारी किया है। माना जा रहा है कि इससे राज्य में बिजली की बढ़ती मांग के बीच कुछ हद तक कटौती पर काबू पाया जा सकेगा। वहीं, राज्य ने केंद्र से भी और बिजली की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
