देहरादून। दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे शुरू होते ही मोहंड वन क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल भी आ जाएगा एक्सप्रेस-वे के 12 किमी हिस्से में बनने वाली एलेवेटेड रोड के दोनों किनारों पर छोटे-छोटे करीब 32 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
दून से बेहद करीब होने के बावजूद डाट काली क्षेत्र से आगे निकलते ही वन क्षेत्र में गणेशपुर (यूपी) तक मोबाइल के सिग्नल गायब हो जाते हैं। यह समस्या दूर करने के लिए पूर्व में प्रयास किए गए, लेकिन वन कानून के पेच के चलते सफलता नहीं मिली। अब करीब 12.300 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण में इस बात का भी ध्यान के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही अन्य स्वीकृतियां ली जा चुकी हैं।
वही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने साफ कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से समय जरूर लगा है, लेकिन हर एक वादा पूरा करूँगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें