यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत, उत्तराखंड में भी वन कर्मियों को किया गया अलर्ट
नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक व डीएफओ नैनीताल वन प्रभाग चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि संबंधित घटना को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। अभी ऐसा कोई भी मामला सामने नहींं आया है।
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। नैनीताल चिड़ियाघर के कर्मियों को अलर्ट किया गया है, इसके अलावा वन्यजीवों का परीक्षण किया गया है।
नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक व डीएफओ नैनीताल वन प्रभाग चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि संबंधित घटना को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। अभी ऐसा कोई भी मामला सामने नहींं आया है। पर बर्ड फ्लू से जुड़े जो भी प्रोटोकाल हैं, उनका पालन किया जा रहा है। कर्मचारियों को भी सतर्क किया गया है। नैनीताल चिड़ियाघर में दो चिकित्सक तैनात है, उन्होंने वन्यजीवों को देखा है। वन्यजीवों की मानीटरिंग की जा रही है।
नैनीताल चिड़ियाघर करीब चार हेक्टेयर में स्थापित है। वहीं, देहरादून चिड़ियाघर के प्रभारी रेंजर विनोद कहते हैं कि चिडि़याघर में वन्यजीवों को भोजन में चिकन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा रेस्क्यू कर जो पक्षी बाहर से लाए जाते थे, उन पर भी रोक लगा दी गई है। कर्मियों को सतर्क भी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
