*अपराधियों पर कसता दून पुलिस का शिंकजा*
*बंद घर में चोरी की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 01 लाख 85 हजार रू0 की घनराशि हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे है आदि, नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनाँक 16-07-2025 को वादी मौ0 अनीश पुत्र रहमतुल्ला, निवासी पंजाबी काँलोनी, पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर मे रखी नगदी चोरी कर ली है। प्राप्त तहरीर पर कोतवाली पेटलनगर पर मु0अ0सं0-361/2025 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों 1- निसार पुत्र अनवर 2- नासिर पुत्र कमरुद्दीन को दिनाँक 19-07-2025 को आशीमा बिहार गेट सहारनपुर रोड निकट फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गए कुल 1,85,000/- रुपये बरामद हुए।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना में अभियुक्तों द्वारा घर से 02 लाख रुपये की नगदी चोरी थी, जिसमें से कुछ पैसे अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए खर्च कर दिए।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- निसार पुत्र अनवर निवासी आजाद काँलोनी गली नम्बर 06 अब्दुल कलाम स्कूल आईएसबीटी, देहरादून, उम्र 29 वर्ष
2- नासिर पुत्र कमरुद्दीन ग्राम शाहपुर निकट पानी का टंकी, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र – 40 वर्ष
*बरामदगी का विवरण :-*
01 लाख 85 हज़ार रु० नगद
*पुलिस टीम :-*
1-निरी0 चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- व0उ0नि0 कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
4- उ0नि0 महावीर सिंह
5- कानि0 बृजेश कुमार
6- कानि0 गौरव कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
