कॉर्बेट में किल किये हुए चीतल को मुंह में दबाकर ले जाता रोड पर दिखा टाइगर।
-विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में रोड पर अपने किल किये हिरन को मुह में दबाकर जंगल की ओर जाते टाइगर को देख, ढेला झिरना पर्यटन जोन को जंगल सफारी पर जाते पर्यटक हुए रोमांचित ,दृश्य को कैमरे में किया कैद।
वीओ-बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटन जोन को जाते ढेला रोड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टाइगर अपने किल किये हिरण को अपने मुह में दबोच कर सड़क पार कर जंगल की ओर जाता दिखा।
जीस वीडियो को जंगल सफारी पर जा रहे पर्यटकों व जिप्सी चालकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर भारी भरकम शिकार किये हिरण को अपने मुंह में दबाकर आसानी से रोड पार कर जंगल की ओर जाता दिख रहा है ,जिसको देख रोड से गुजर रहे दोनों साइड में पर्यटकों की जिप्सीयों की लाइन लग गई और पर्यटक इस दृश्य को देख रोमांचित हो गए।
जिसे देख सैलानी खुशी से झूम उठे. यह घटना ढेला रेंज के ढेला रोड पर देखने को मिला है।
वहीं, पार्क प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है।
वहीं,सीटीआर के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि की मानें तो उन्होंने इसे एक अच्छा संकेत बताया है उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है जो टाइगर की फूड चैन का हिस्सा है।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से इस तरह के आश्चर्य कर देने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही प्रकृति के नियमों का पता चलता है। ऐसा ही एक वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के ढेला रोड से सामने आया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें