ठुकराल ने किया ऐलान, बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें; भाजपा में ज्वाइनिंग को लेकर दिया जवाब
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को समर्थन का ऐलान किया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान ठुकराल ने भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समर्थकों से राय मशविरा कर विकास को समर्थन करने का फैसला किया गया है।
इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं, भाजपा में ज्वाइनिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात ही उनकी भाजपा में ज्वाइनिंग है। भाजपा उनकी राजनीतिक माता है। मुख्यमंत्री और संगठन के पदाधिकारी जो आदेश करेंगे, उसका पालन करेंगे। विकास शर्मा को जीत के रूप में मुख्यमंत्री को तोहफा देंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें