ठुकराल और उनके भाई संजय ने वापस लिया नाम, राजकुमार ने सीएम के लिए बोली ये बात
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके छोटे भाई संजय ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर उन्होंने व्यापक जनहित में नामांकन वापस लिया है।
रुद्रपुर में राजनीतिक सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके छोटे भाई संजय ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर उन्होंने व्यापक जनहित में नामांकन वापस लिया है। वे समर्थकों के साथ बैठकर आगे का निर्णय करेंगे। इससे पहले वार्ड नंबर 16 के पार्टी प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के समर्थन में नामांकन पत्र वापस लिया था। वहीं, वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप ने नामांकन पत्र वापस किया।
दून में सीएम धामी से मिले ठुकराल
निकाय चुनाव में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल किसी न किसी वजह से सियासी चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। बुधवार को वे अचानक देहरादून में मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन पदाधिकारियों से मिले तो रुद्रपुर का सियासी पारा चढ़ गया। ठुकराल की मुलाकात पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इधर ठुकराल के राजनीतिक विरोधियों में इस मुलाकात से हलचल मच गई। ठुकराल ने साफ किया कि वे समर्थकों से राय मशविरा करने के बाद कोई राजनीतिक कदम उठाएंगे।
दरअसल निकाय चुनाव की शुरुआत में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की कथित ऑडियो वायरल होने की वजह से कांग्रेस में उनके खिलाफ मोर्चा खुला था। कांग्रेस में एंट्री नहीं होने पर उन्होंने मेयर प्रत्याशी के लिए आजाद प्रत्याशी के रूप में खुद के साथ भाई संजय ठुकराल का पर्चा भरवाया। उन्होंने दो जनवरी को दोनों में से किसी एक का पर्चा वापस लेने की बात कही थी।
बुधवार की सुबह अचानक सियासी घटनाक्रम बदला और ठुकराल सीधे दून में सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी से मुलाकात की। दून में हुई सियासी मुलाकात से रुद्रपुर में ठुकराल की पार्टी में वापसी सहित तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं। दूरभाष पर ठुकराल ने बताया कि उनकी दून में सीएम और भाजपा पदाधिकारियों से वार्ता हुई है। इसमें रुद्रपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को लेकर भी चर्चा हुई है। रुद्रपुर आकर समर्थकों से बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे।
दून में मुलाकात और रुद्रपुर में कथित पुराना ऑडियो वायरल
देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात के कुछ समय बाद ही रुद्रपुर में ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल कर दिया गया। विधानसभा चुनाव के समय भी कथित ऑडियो वायरल हुई थी। वायरल ऑडियो में कथित रूप से ठुकराल आपत्तिजनक शब्द कहते सुने जा रहे हैं। हालांकि ठुकराल ने सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एआई तकनीक से कूटरचित ऑडियो उनकी छवि को धूमिल करने के लिए राजनीतिक विरोधियों ने वायरल की है। यह ऑडियो छल प्रपंच से तैयार की गई है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों को अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर सता रहा है।
ठुकराल का फूंका पुतला, विधायक भी ठुकराल पर गरजे
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद रंपुरा और ट्रांजिट कैंप में कुछ लोगों ने पूर्व विधायक ठुकराल का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। इधर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय में चुनिंदा मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ठुकराल की भाषा नीचता की सारे हदें पार कर चुकी है। उन्होंने जिस प्रकार की भाषा हिंदुओं के खिलाफ बोली, उसकी सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। इसे हिंदू समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर देश में कानून नहीं होता तो ऐसे व्यक्ति को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए थी लेकिन हम देश में संविधान और कानून में बंधे हैं। कहा कि ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। वे पुलिस प्रशासन से वार्ता कर इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की बात करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें