बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम आए तीन तीर्थयात्रियों की मौत, अचानक हुई थी तबीयत खराब
यात्री को रास्ते में सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरोंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे एक तीर्थयात्री की रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उधर, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की हार्टअटैक से माैत हो गई।
अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डाॅ. बीपी पुरोहित ने बताया कि तमिलनाडु निवासी चिन्नास्वामी (74) बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहीं यमुनोत्री धाम में हनुमान चट्टी के पास एक यात्री रामेश्वर गुप्ता (60) की हार्टअटैक से मौत हो गई
उधर, बड़कोट में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि राजकोट गुजरात निवासी परमार सूर्यकांत(37) पुत्र जीवन भाई को पालकी से जब स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया तो उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि परमार सूर्यकांत जब धाम पहुंचे तो वहीं उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उन्हें उल्टी हुई, उसके बाद वह अचेत हो गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें