बाबा अमरीक गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, जमीन की खरीद-फरोख्त में की थी 15 करोड़ की धोखाधड़ी
गोविंद सिंह पुंडीर ने बताया था कि अगस्त 2023 में अमजद अली निवासी छुटमलपुर अदनान नाम के व्यक्ति के साथ उनसे मिला था। अजमद अली ने गोविंद के बड़े भाई को बताया था कि बुढ़ामल समिति नादेड़ महाराष्ट्र के एक बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं। जिसके बाद धोखाधड़ी का खेल शुरू हुआ।
जमीन की खरीद-फरोख्त में 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बाबा अमरीक सिंह गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का एक सदस्य पहले गिरफ्तार हो चुका था। गिरोह के सदस्यों पर उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के लिए कुख्यात है, जिसने देशभर के लोगों से सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी दबिश दे रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर क्षेत्र निवासी गोविंद सिंह पुंडीर की शिकायत पर 21 मार्च को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि अगस्त 2023 में अमजद अली निवासी छुटमलपुर अदनान नाम के व्यक्ति के साथ उनसे मिला था। अजमद अली ने गोविंद के बड़े भाई को बताया था कि बुढ़ामल समिति नादेड़ महाराष्ट्र के एक बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं। लेकिन, जमीन खरीदने से पहले वह जमीन की मिट्टी खुद चेक करते हैं। इस पर गोविंद सिंह और उनके बड़े भाई ने अपनी जमीनों की मिट्टी उन्हें उपलब्ध करा दी। अमजद व अदनान एक सप्ताह बाद फिर से गोविंद सिंह के पास आए और कहा कि बाबा ने उनकी मिट्टी जांच में फेल कर दी है
।
इसके बाद 18 सितंबर 2023 को अमजद अली, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग उर्फ छोटा काणा, मुकेश गर्ग उर्फ बड़ा काणा, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान आदि सभी लोग गोविंद सिंह के पास आए। उन्होंने गोविंद से कहा कि करनाल के कुछ लोग अपनी जमीन बेच रहे हैं। इनकी जमीनों की मिट्टी पास हो गई है। ऐसे में इन किसानों को जमीन खरीदने का बयाना दे दें तो बाबा गोविंद सिंह को अपना पार्टनर बना लेंगे
इन लोगों पर विश्वास करते हुए गोविंद सिंह और उनके भाई ने दो बार में आरोपियों को 15 करोड़ रुपये दे दिए। लेकिन, जब वे रजिस्ट्री कराने के लिए करनाल गए तो उन्हें बताया गया कि जमीन के मालिक का भाई बीमार है। गोविंद सिंह दोबारा करनाल गए तो उन्हें बताया गया कि बाबा अमरीक सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है और छोड़ने की एवज में छह करोड़ रुपये मांग रहे हैं। इसी तरह आरोपी गोविंद और उनके बड़े भाई को टालते रहे।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाकी की तलाश में कई राज्यों में दबिश दी गई। इस बीच तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके नाम अमजद अली निवासी छुटमलपुर, फतेहपुर, शरद गर्ग निवासी जगादरी, यमुनानगर और साहिल निवासी अमर विहार कॉलोनी, जगादरी हैं। एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें