तीन करोड़ के पीएम पोषण योजना घपले की जांच शुरू, दो सदस्यीय जांच समिति की गई गठित
प्रदेश में तीन करोड़ के पीएम पोषण योजना घपले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।
प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) में तीन करोड़ के घपले के मामले में एडी गढ़वाल कंचन देवराड़ी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने मामले में जांच अधिकारी नामित अपर निदेशक गढ़वाल कंचन देवराड़ी और शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक हेमेंद्र गंगवार से दो दिन के भीतर जांच मांगी है।
अपर निदेशक कंचन देवराड़ी के मुताबिक समिति अपनी जांच शुरू कर चुकी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में न सिर्फ शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों बल्कि बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी बैंक कर्मचारी के शामिल हुए बिना यह घपला नहीं हो सकता। करोड़ों रुपया निकलने के बावजूद विभाग के पास इसका एक बार भी इसके लिए ओपीटी नहीं आया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
