वन आरक्षी की प्रतीक्षा सूची के चयनितों को जल्द ही मिल सकती है खुशखबरी, शासन से सकारात्मक संकेत
इस साल जनवरी में वन आरक्षी के 892 पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया गया था। इसमें प्रतीक्षा सूची का भी जिक्र था। कार्मिक विभाग ने नियुक्ति को लेकर सकारात्मक जवाब भेजा है। ऐसे में संकेत हैं कि जल्द खुशबखरी से जुड़ा आदेश जारी हो सकता है।
वन आरक्षी के प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। शासन में नियुक्ति के मामले को लेकर सकारात्मक संकेत हैं। कार्मिक से भी हरी झंडी मिलने की बात कही जा रही है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी हो सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस साल जनवरी में वन आरक्षी के 892 पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया था। इसमें प्रतीक्षा सूची का भी जिक्र था। आयोग के माध्यम से प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया था, लेकिन नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।
प्रकरण को कार्मिक के पास सलाह के लिए भेजा गया था
उत्तराखंड प्रतीक्षा सूची नियमावली-2023 के नियमानुसार परिणाम जारी होने के एक साल तक ही प्रतीक्षा सूची मान्य रह सकती है। ऐसे में चयनित प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी वन मुख्यालय पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर धरना तक दे चुके हैं। इस मामले में शासन में सचिव वन कार्यालय से वन मुख्यालय से जानकारी मांगी गई थी।
इसके बाद प्रकरण को कार्मिक के पास सलाह के लिए भेजा गया था। बताया जा रहा कि कार्मिक ने नियुक्ति को लेकर सकारात्मक जवाब भेजा है। ऐसे में संकेत हैं कि जल्द खुशबखरी से जुड़ा आदेश जारी हो सकता है।
इससे पूर्व कुछ प्रक्रियागत कार्याें को पूरा करना होगा। उधर, प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने कहा, संबंधित मामले में कार्मिक विभाग से सलाह मांगी थी, वह मिल गई है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें