देहरादूनः उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में घना कोहरा होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले तीन दिन हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है।
हालांकि अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है और पहाड़ों में पाला पड़ने से दिक्कतें हो सकती है। तापमान में तेजी से गिरावट की आशंका है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ हो रहा हैउत्तराखंड में 3 दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम, पहाड़ों में पाला बढ़ाएगा परेशानी
वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश होने आसार हैं। जबकि मैमैदानी क्षेत्र में घना कोहरा छानी के आशंका है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें