इस बार ग्रीन चारधाम यात्रा की होगी शुरुआत, पुरखों की याद में पौधे रोपेंगे तीर्थयात्री
सीएम ने निर्देश दिए कि यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। कहा कि मार्च में विभागीय सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के लिए इस बार ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान की शुरुआत की जाएगी। सरकार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को अपने पुरखों की याद में पौधे रोपने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही चारों धामों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा, यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया जाए। इसके लिए ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान की शुरुआत की जाए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था के साथ पिंक टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी स्वच्छता अभियान चलाएं।
सीएम ने निर्देश दिए कि यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। कहा कि मार्च में विभागीय सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। यात्रा से पहले सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। यातायात प्रबंधन और यात्रा मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट की समुचित व्यवस्था हो
मुख्यमंत्री ने कहा, यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट की समुचित व्यवस्था की जाए। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के पैदल मार्गों पर घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही गर्म पानी और चारा उपलब्ध कराया जाए। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव गृह शैलेष बगोली, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शीतकाल यात्रा के स्थलों का तैयार होगा मास्टर प्लान
मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इनके अलावा चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को भी विकसित करने को कहा। सीएम ने कहा, गंगोत्री व यमुनोत्री के मास्टर प्लान पर भी कार्य किया जाए। 2026 में होने वाली नंदा राजजात और 2027 के कुंभ के लिए भी तैयारी करने के निर्देश दिए।
नौकरी की शुरुआत करने वाले स्थान को गोद लें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने सभी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से कहा, राज्य के जिस तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों से नौकरी की शुरुआत की है, उसे गोद लेकर उनके विकास में योगदान दें। अपनी नौकरी के शुरुआत के इन क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करें। सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
