इस बार बीकेटीसी खुद करेगी प्रसाद की पैकेजिंग, इस्तेमाल नहीं होगा पॉलिथीन
अभी तक प्रसाद की पैकेजिंग का काम प्राइवेट वेंडर से कराया जाता है। लेकिन इस बार बीकेटीसी ने पैकेजिंग का काम स्वयं करने का फैसला लिया है।
चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले वीआईपी अतिथियों को बीकेटीसी की ओर से प्रसाद दिया जाता है। अभी तक प्रसाद की पैकेजिंग का काम प्राइवेट वेंडर से कराया जाता है। लेकिन इस बार बीकेटीसी ने पैकेजिंग का काम स्वयं करने का फैसला लिया है।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान के माध्यम से 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिन्हें प्रसाद के लिए बॉक्स व थैलियां बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षित कर्मचारियों की ओर से तैयार बॉक्स व बैग में प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस पहल से केदारनाथ व बदरीनाथ आने वाले तीर्थयात्री भी प्रसाद के लिए कपड़े व जूट बैग का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित होंगे। दूसरे चरण में 40 और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
