केंद्र सरकार के ‘100 दिन में 100 काम’ में शामिल है दून में प्रस्तावित यह योजना
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर ₹750 करोड़ से होंगे सड़क सुरक्षा के काम
दून-हरिद्वार हाईवे पर 750 करोड़ रुपये में सड़क सुरक्षा के काम होंगे। यह योजना भारत सरकार के ‘100 दिन में 100 काम’ में शामिल है। इसी महीने बजट मिलने की उम्मीद है। इसके तहत दून-हरिद्वार के बीच मियांवाला से कुआंवाला तक ढाई किलोमीटर की एलिवेटेड रोड, दो फ्लाईओवर, छह अंडर और 22 किमी लंबी सर्विस लेन बनाई जानी है। यह काम दो साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
दून-हरिद्वार हाईवे को चार पहले फोरलेन किया गया था। लेकिन, जब से यह सड़क फोरलेन हुई है, तब से यहां सड़क हादसे बढ़ गए हैं। सड़क हादसे रोकने के लिए यहां सड़क सुरक्षा के काम किए जाने हैं। इसके लिए एनएचएआई ने 750 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है। सरकार ने इसे ‘100 दिन में 100 काम’ में शामिल किया है। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, इसी महीने बजट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा।
22 किमी लंबी सर्विस लेन बनाई जाएगी आबादी क्षेत्र वाले हिस्से में में दोनों ओर
■ मियांवाला से लेकर कुआंवाला क्षेत्र तक एलिवेटेड रोड का किया जाएगा निर्माण ■ रायवाला और छिद्दरवाला में भी बनाया
जाएगा फ्लाईओवर, आसान होगी राह
आबादी वाले इलाकों में बनेगी सर्विस लेन
इस योजना के तहत आबादी वाले इलाके हर्रावाला, नकरौंदा, कुआंवाला और रायवाला में हरिद्वार हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन बनाई जाएगी। इसकी लंबाई करीब 22 किलोमीटर होगी। इसके अलावा मोहकमपुर और लालतप्पड़ में पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। सुसवा और जाखन नदी पर दो टू-लेन पुल हैं, जो पुराने हो चुके हैं, इनकी जगह नए पुल बनाए जाएंगे
06 अंडरपास बनाए जाएंगे। छिद्दरवाला, जीवनवाला और माजरीग्रांट क्षेत्र
अफसरों के अनुसार, रायवाला में एक किलोमीटर लंबा और छिद्दरवाला चौक पर करीब 700 मीटर तक लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जीवनवाला, माजरीग्रांट, छिद्दरवाला में छह अंडर पास भी बनाए जाएंगे। हर अंडरपास की लंबाई करीब 300 से लेकर चार सौ मीटर तक होगी।
01किमी लंबा फ्लाईओवर रायवाला क्षेत्र में बनाया जाएगा योजना के तहत
66 दून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क सुरक्षा के काम होने हैं, इसके लिए 750 करोड़ की योजना का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसी माह बजट मिलने की उम्मीद है। बजट मिलने के बाद काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत सभी काम दो साल में पूरे किए जाएंगे।
– रोहित पंवार,
साइट इंजीनियर-एनएचएआई
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें