उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कार्मिकों द्वारा 10.11.2025 से दिनांक 25.11.2025 तक की गयी हड़ताल अवधि के में। दिनांक मानदेय के संबंध
महोदय,
उपर्युक्त विषयक सैनिक कल्याण अनुभाग के पत्र संख्या-1409/XVII-C-1/12(15) रिट/2024. दिनांक 19 नवम्बर, 2025 का कृपया संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा विभिन्न विभागों में उपनल के माध्यम से आउटसोर्स द्वारा कार्यरत कार्मिक जो हडताल के कारण अपने कार्यालयों से अनुपस्थित हैं, को चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों / निगमों / संस्थाओं द्वारा उनकी अनुपस्थिति लगाते हुए नो वर्क नो पे के आदेश निर्गत किये गये थे।
2- उक्त सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के कम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० (उपनल) के माध्यम से आउटसोर्स द्वारा राज्यान्तर्गत विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों व स्थानीय निकायों आदि में कार्यरत कार्मिक, जो दिनांक 10.11.2025 से दिनांक 25.11.2025 तक की अवधि के दौरान हड़ताल में सम्मिलित रहे हों, की हड़ताल अवधि को उन्हें देय अर्जित अवकाश में परिवर्तित / समायोजित कर विनियमित करते हुए, तद्नुसार मानदेय का भुगतान करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
3- कृपया तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





