राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा अपर मुख्य सचिव (कार्मिक), उत्तराखण्ड शासन को पत्र प्रेषित कर राज्य कार्मिकों को चयन वर्ष 2023-24 की समाप्ति से पूर्व पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिलाए जाने की मांग की है ।
विदित है, कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के लगातार मांग किए जाने के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना संख्या 178539/XXX(2)/2023-E 43208 दिनांक 29 दिसम्बर 2023 से चयन वर्ष 2023-24 हेतु पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ अनुमन्य किए जाने की व्यवस्था की गई थी, किन्तु लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के अधिकांश कार्मिकों को उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं हो पाया है, जबकि चयन वर्ष 2023-24 समाप्त होने में केवल 02 माह का ही समय शेष है ।
परिषद द्वारा मांग की गई है, कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक उत्तराखण्ड की ओर से, पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था का लाभ पात्र कार्मिकों को दिलाए जाने हेतु, समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी करते हुए वर्तमान तक विभिन्न विभागों में पदोन्नति प्रकरणों की भी समीक्षा की जाए, ताकि प्रदेश के कार्मिकों को शासन द्वारा की गयी व्यवस्था का लाभ चयन वर्ष की समाप्ति से पूर्व प्राप्त हो सके ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें