राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया की आज प्रदेश के राज्य कर्मियों के कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के संबंध में निदेशक कोषागार की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में परिषद के द्वारा भी प्रतिभागी किया गया।
बैठक में परिषद द्वारा यह मांग उठाई गई की बैंकों द्वारा अभियान चलाकर समस्त राज्य कर्मियों के सैलरी अकाउंट को कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत स्थानांतरित करने की कार्रवाई कराई जाए
,जिससे कि कर्मचारियों को उसका वांछित लाभ मिल सके । उल्लेखनीय है कि इस पैकेज के अंतर्गत खाताधारक कर्मियों को दुर्घटना बीमा की सुविधा निशुल्क प्राप्त होगी, जो की विभिन्न बैंकों के निर्धारित दरों के आधार पर दी जाएगी बैठक में बैंकों द्वारा आस्वस्थ किया गया की शिघ्र ही उनके द्वारा अभियान चलाकर सैलरी अकाउंट को कॉर्पोरेट पैकेज अकाउंट के अंतर्गत कन्वर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परीषद द्वारा यह भी मांग की गई कि बैंकों द्वारा कार्मिकों की डिटेल संबंधित अधिकारियों से प्राप्त करने हेतु पत्राचार किया जाए ,जिससे कि इसको गति मिल सके।
श्री पांडे ने बताया कि बैठक में परिषद की ओर से स्वयं उनके द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें