कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में कांग्रेस के नए नेतृत्व की घोषणा क्या की उसके बाद से हल्ला मच गया एक तो गढ़वाल से कांग्रेस आलाकमान ने किसी नेता को कोई जिम्मेदारी नहीं दी वही नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह का लगभग तय मान के चल रहा है उनके कार्यकर्ता अब आरोप प्रत्यारोप में जुट गए हैं प्रीतम सिंह के करीबी माने जाने वाले गिरीश पुनेठा ने पहले हरीश रावत पर खुलकर निशाने साधे अब अलाकमान के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए और कह दिया की पहले टिकट बीके थे अब नेता प्रतिपक्ष का पद करोडो में बिक गया उन्होंने राहुल गाँधी को संज्ञान लेने का आग्रह किया हैं हालांकि इतने बेबाक बोल के बावजूद आजतक गिरीश पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं.
गिरीश लिखते हैं कि, एआईसीसी संगठन महामंत्री K.C. Venugopal, प्रदेश प्रभारी Devendra Yadav, महामहिम पर्यवेक्षक Avinash Pande और भस्मासुर जिल्लेइलाही Harish Rawat को हार्दिक बधाई।
पहले पैसों की हवस में उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस की जिताऊ सीटों पर भी टिकटें बेची और अब नेता प्रतिपक्ष का पद भी #करोड़ों में बेच डाला।
श्री Rahul Gandhi जी कृपया संज्ञान लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
