*राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए भरत गिरी गोसाई* शारदा चैरिटेबल ट्रस्ट, भारत सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे कार्यरत वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक भरत गिरी गोसाई को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्व बेला पर राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार- 2023 से नवाजा गया।
विदित हो कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को दिया जाता है। बता दे की सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य श्री तिल गिरी के कनिष्ठ पुत्र भरत गिरी गोसाई बचपन से ही मेधावी छात्र रहे। उन्होंने हाई स्कूल से परास्नातक तक की परीक्षा प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण की। जूनियर रिसर्च फेलो तथा सीनियर रिसर्च फेलो रहते हुए उन्होंने अपना शोध कार्य प्रतिष्ठित केंद्रीय शोध संस्थान गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा से किया।
इससे पहले भी भरत गिरी गोसाई को यू०जी०सी० की प्रतिष्ठित बी०एस०आर० फैलोशिप, अर्थवॉच इंटरनेशनल फैलोशिप, नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी फैलोशिप, इंटरनेशनल साइंटिस्ट अवार्ड, भारत गौरव अवार्ड, टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, टीचर इनोवेशन अवार्ड, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा सम्मान पुरस्कारो के साथ-साथ स्काउट मे प्रथम एवं द्वितीय सोपान सर्टिफिकेट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना मे सी सर्टिफिकेट भी मिल चुके है।
उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कार्यशालाओ तथा सम्मेलनों मे प्रतिभाग करने के साथ साथ कई शोध पत्र तथा आर्टिकल भी प्रकाशित कर चुके है। उनके इस उपलब्धि पर शिक्षा एवं विज्ञान से जुड़े विद्वानजनो तथा समाज के विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोगों ने उन्हे बधाई दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें