। प्रदेश के कुछ अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को तीन तो कुछ को छह महीने से वेतन नहीं मिला। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से मिला।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक से मिले शिक्षकों ने कहा, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले के जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जबकि श्रीगुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रुद्रपुर, जिला ऊधमसिंह नगर की शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी पिछले छह महीने से वेतन के इंतजार में हैं।
बागेश्वर और टिहरी में 2017 से सवित्त मान्यता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों को भी वेतन जारी नहीं हुआ। संगठन ने कहा, शिक्षकों को वेतन जारी करने के साथ ही तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने, पीटीए शिक्षकों को मानदेय परिधि में लाने, चयन, प्रोन्नति वेतनमान में एक वेतन वृद्धि दी जाए।
शिक्षकों ने कहा, शिक्षा निदेशक ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है शिक्षक इसके बाद आयुष्मान स्वास्थ्य योजनाको अशासकीय शिक्षकों पर लागू करने के लिए स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डॉ. विनोद टोलिया से मिले। निदेशक से मिलने वालों में ऊधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष अजय कौशिक, जिला मंत्री मनोज कुमार शर्मा, रमेश पांडेय, कुलदीप कौर, सतविंदर कौर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें