कुमायूं मंडल के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है। इसी तरह गढ़वाल मंडल के डोईवाला नगर पालिका को तृतीय श्रेणी से उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने का विचार किया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो इन क्षेत्रों का विकास तो होगा ही साथ में अच्छी सुविधायें भी प्राप्त होंगी।
गुरूवार को शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर नगर निकायों का उच्चीकरण किया जाता है। ऐसे में हमारी सरकार अल्मोड़ा नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम तथा पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम में करने का विचार कर रही है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि देहरादून जनपद के डोईवाला की तृतीय श्रेणी की नगर पालिका को उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में कुछ लोग नगर निगम बनाने को लेकर सीमा विस्तार जैसी भ्रांतियां फैला रहे हैं, जो कि गलत है।
डा. अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सिर्फ नगर पालिकाओं का उच्चीकरण पर विचार कर नगर निगम बनाया जायेगा। इसमें सीमा विस्तार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चीकरण होने से निकायों का विकास होगा और साथ ही बेहतर सुविधाएं भी शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





