UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-इन दिनों बीजेपी विधायकों में लगी होड़, धामी शरणम् गच्छामि में लगे बीजेपी विधायक

NewsHeight-App

 

जब से सीएम धामी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक से आएं हैं पूरी मजबूती के साथ काम कर रहें हैं आपदा से लड़ना हो  या फिर सरकार के तमाम फैसले मजबूती से लेते हुए काम कर रहें हैं वही  उत्तराखंड में धामी राज में इन दिनों बीजेपी के तमाम विधायक धामी शरणम् गच्छामि जा रहें हैं बीजेपी के विधायकों का एका एक सीएम केम्प में जाने को लगातार बेचैन हुए जा रहें हैं साफ हैं धामी की मजबूती को देखकर अब हर विधायक धामी केम्प में जाना चाहता हैं साफ हैं विधायक भी चाहते हैकि सीएम के करीब रहकर अपनी जनता के काम करवाये जा सके

BJP के MLAs और तमाम बड़े चेहरों के कुछ दिनों से अचानक CM पुष्कर सिंह धामी की देहरी-दफ्तर पर मांग पत्र या फिर गुलदस्ता ले के पहुँचने से सियासी समीक्षक हैरान हैं और इसके पीछे सरकार के मुखिया की बढ़ती हैसियत को देखा जा रहा है.ऐसा मुख्यमंत्री के दिल्ली में 4 दिन गुजार कर लौटने के बाद से हो रहा.PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह के नवरत्नों में शुमार PSD से मुलाकात करने असंतुष्ट समझे जाने वाले चेहरे भी पहुँच रहे. मानो उनको अहसास हो गया है कि PSD का हाथ ही उनके सियासी भविष्य को संवार सकता है

पुष्कर को इस मामले में बहुत सुलझा हुआ माना जा सकता है.उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ उनका सामंजस्य बहुत बेहतर है.अपने हर मंत्री को उन्होंने अपनी छत्रछाया और विश्वास सौंपा हुआ है.उनके कामकाज में गैर जरूरी तौर पर वह दखल देने से भी खुद को दूर रखना पसंद करते हैं.मंत्री भी उनके साथ कदम से कदम मिला रहे.वे ये भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री से किसी किस्म के टकराव का नतीजा उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

देश के कई बड़े हिस्सों में नीम के कड़वे स्वाद से परेशान BJP आलाकमान को उत्तराखंड में ही सबसे अधिक सुकून मिल रहा है.लोकसभा में सभी 5 सीटें जितवाने में PSD की मेहनत और सरकार के बड़े-सुर्खियाँ बटोरने वाले फैसलों की भी भूमिका मोदी के असर के साथ बेहद अहम साबित हुई. बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के उल्टे नतीजों के बावजूद पुष्कर पर मोदी-शाह के यकीन में लेशमात्र कमी इसी लिए नहीं आई.

ये भी हकीकत है कि किसी अन्य दल को छोड़ भी दें तो खुद BJP के पास इस कदर ऊर्जावान और मोदी-शाह के संकेतों को समझ के उनके और आरएसएस के भी एजेंडे पर प्रभावी ढंग से रॉकेट रफ़्तार में नतीजे देने वाला मुख्यमंत्री कोई नहीं है.अधिकांश को लोग पहचानते तक नहीं.बड़े दरबार में पुष्कर को मिल रही तरजीह से उत्तराखंड में कोई भी नावाकिफ नहीं है.पुष्कर को दैवीय आपदा के दौरान खराब मौसम के बावजूद पहाड़ों और मौकों पर प्रभावित लोगों से मिलते देखा जाना स्वाभाविक हो चुका है.

 

 

 

 

मौजूदा अंदरूनी सियासी तस्वीर और पुष्कर सिंह धामी की बढ़ती ताकत-रसूख देख के ही शहीद मेख गुरुंग मार्ग स्थित CM आवास में  दौड़ लगाने में BJP के मंत्री-विधायकों-नेताओं की होड़ मची हुई है.BJP के MLAs में बिशन सिंह चुफाल-खजानदास-मदन कौशिक-सुरेश गडिया-अनिल नौटियाल-कुछ MLA ऐसे भी नजर आए जिनको कभी मुख्यमंत्री के विरोधी या फिर असंतुष्टों में शुमार किया जाता रहा है.

 

 

 

 

ख़ास बात ये है कि अब वे भी खिलखिलाते चेहरों के साथ मुख्यमंत्री संग एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.इनमें एक वरिष्ठ MLA ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा आम चुनाव में मतगणना ख़त्म होते ही एक सनसनीखेज ट्वीट से खलबली मचा दी थी.बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पुष्कर से मिले लेकिन उनके साथ कदमताल बहुत अच्छा होने से इस मुलाकात के पीछे किसी राज को नहीं देखा जा सकता.मुख्यमंत्री ने ही उनको दो साल के कार्यकाल पूरे होने पर बधाई दी.गुलदस्ता भेंट किया.

 

 

 

मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलने के बाद सीधे CM से मिलने पहुंचे.उनके साथ सचिवालय में भोजन कर सियासी जगत को दोनों के मध्य की शानदार  से दो-चार कराया.दोनों के साथ बैठे और खाना खाती तस्वीर ने खूब सुर्खियाँ बटोरी.

 

 

 

एक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मुख्यमंत्री से मिले.लब्बो-लुआब ये है कि उत्तराखंड सियासत में मची हलचल को BJP में और मोदी-शाह की नज़रों में पुष्कर की बढ़ी हैसियत के तौर पर देखा जा रहा है.उनके दरबार में अब हर महत्वाकांक्षी का पहुंचना अनिवार्य सा हो गया दिख रहा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top