उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में दो अफसरों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, देखते रह गए मंत्रीकैबिनेट बैठक के दौरान दो वरिष्ठ नौकरशाहों में तीखी बहस छिड़ गई। यह नजारा देख मंत्रीगण भी दंग रह गए, हालांकि किसी ने अफसरों के बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक के दौरान यह घटना हुई। सूत्रों ने बताया कि एक पॉलिसी को लेकर एक ही रैंक के इन दो अफसरों में यह विवाद हुआ। दरअसल, सौर ऊर्जा पॉलिसी को भी कैबिनेट बैठक में रखा जाना था, लेकिन वित्त से इसे हरी झंडी नहीं मिल पाई थी। इस पर एक वरिष्ठ नौकरशाह ने भरी कैबिनेट में दूसरे विभाग के अफसर पर ठीकरा फोड़ा तो वो भी भड़के अंदाज में उतर आए। वे सीधे नियम-कानून का पाठ पढ़ाने लगे।
दोनों विभागों के अफसरों के बीच डेढ़-दो मिनट तक यह नोकझोंक चली, लेकिन मंत्रीगण भी शांत होकर उनकी बहस सुनते रहे।बैठक खत्म होने के बाद कुछ मंत्रीगणों ने इस पर चुस्कियां भी ली। वे कहते नजर आए कि कभी-कभार तो नौकरशाहों का ऐसा द्वंद्व देखने को मिलता है।
उधर, सचिवालय में नौकरशाहों का यह आपसी विवाद चर्चाओं में रहा, कर्मचारी विवाद को लेकर हैरत भी जताते दिखे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें