रुड़की की अग्निवीर भर्ती रैली पर होगा सुरक्षा का कड़ा पहरा, पुलिस ने डायवर्ट किए रूट
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सफल रैली आयोजन की पुरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पानी, शौचालय, बिजली आदि की भी सुविधा युवाओं
अग्निवीर भर्ती रैली आज (बुधवार) से शुरू हो रही है। सेना और प्रशासन ने इसकी पुरी तैयारी कर ली है। इधर, मंगलवार सुबह से ही दूर दराज से युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। देर शाम तक काफी संख्या में युवा रैली स्थल के बाहर सड़क किनारे टेंट में एकत्रित हो गए थे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सफल रैली आयोजन की पुरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पानी, शौचालय, बिजली आदि की भी सुविधा युवाओं के लिए है। इसके अलावा सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि के संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह युवाओं के साथ अच्छे से व्यवहार करते हुए शुद्ध और ताजी खाना ही बेचेंगे। ओवररेटिंग की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। ऑटो, ब्रिकम, बस, ई रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी युवा से मनमाना किराया नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि करीब दस दिनों तक चलने वाली रैली के शुरुआती दिनों में ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। इसके हिसाब से संबंधित विभाग के स्टॉफ को ड्यूटी पर लगाया गया है।
एडमिट कार्ड दिखाने के साथ होगी एंट्री
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली ओपन भर्ती रैली नहीं है। इस रैली में वही युवा प्रतिभाग कर सकते हैं जिनको एडमिट कार्ड सेना द्वारा जारी किया गया है। अपील करते हुए कहा कि जिनके पास एडमिट कार्ड नहीं है वह वेबजह लाइन में खड़े ना हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें