केन्द्र एवं राज्य सरकार के शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में 4 दिसम्बर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी
इस परीक्षा का उद्देश्य स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित उद्देश्यों के अनुरूप छात्र- छात्राओं की दक्षता का आकलन करना है।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के कुशल संपादन के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के अपर सचिव एस.पी सिंह को जिले के लिए विशेष पर्यवेक्षक नामित किया गया है।
राज्य की विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने सभी जिलों सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर आगामी 4 दिसम्बर को विद्यालयों में किसी प्रकार का अवकाश न देने एवं छात्र- छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें