उत्तराखंड में जल्द खत्म होगा बारिश का इंतजार, इन जिलों में मंडराने लगे बादल
आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं।देहरादून: उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन पाला अब भी दुश्वारियां बढ़ा रहा है।
बीते दिन कई जगह धूप खिली, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल गया। आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है। बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम हैइससे सुबह के समय ठंड अधिक महसूस हुई। गुरुवार को सुबह से अच्छी धूप खिली रहने के बाद शाम को आसमान में आंशिक बादल मंडराने लगे और वर्षा की उम्मीद जगी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बादलों का डेरा रह सकता है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
