सोने के दामों में 5 दिन में आया जबरदस्त उछाल, नए रेट करेंगे हैरान
दरअसल, इस वक्त सोना 65 हजार रुपये तोला के पार पहुंच गया है। दो मार्च को इसकी कीमत 65200 रुपये तोला रही, जबकि 29 फरवरी को सोना 64150 रुपये तोला था। नए रेट आपको हैरान करेंगे।आज यानि 5 मार्च को ये 65475 हो गई है
सोने की कीमतों में 3 दिन में 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी के बाद सोने के दाम 65,200 हजार रुपये (24 कैरेट) रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) पहुंच गए हैं। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। लोग बड़ी तादाद में गहने बनवाने के लिए सर्राफा बाजार पहुंच रहे हैं।
लेकिन सोने में आई अचानक तेजी से आम लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल, इस वक्त सोना 65 हजार रुपये तोला के पार पहुंच गया है। दो मार्च को इसकी कीमत 65200 रुपये तोला रही, जबकि 29 फरवरी को सोना 64150 रुपये तोला था। आज ये 65475 पहुंच गई है
सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमत बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले टि में कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका है।
चांदी भी चमकी, बढ़ोतरी सोने के साथ चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दो दिन में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। 5 मार्च को चांदी की कीमत देहरादून में 77000 रुपये किलो रही।
सोने-चांदी की देहरादून में कीमत सोना (10 ग्राम)
29 फरवरी 5 माच बढ़ोतरी
24 कैरट 64,150 65,475 1,050
23 कैरट 61,460 62,460 1,000
22 कैरट 58,760 59,720 960
20 कैरट 53,440 54,310 870
18 कैरट 48,750 49,550 800
14 कैरट 38,490 39,120 630
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें