राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर व लोगो की होगी प्रतियोगिता, खेल मंत्री रेखा आर्या ने की ये नई पहल
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने नई पहल की है। हर जिले से कुछ बच्चों को विजेता चुना जाएगा, जिन्हें नकद इनाम दिया जाएगा। बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रविष्टि भेज सकते हैंखेलों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या ने नई पहल की है। इसके तहत प्रदेश के स्कूली बच्चों से खेलों के शुभंकर और लोगो के नए डिजाइन, टैगलाइन और गीत की प्रविष्टियां मांगी जाएंगी। इसमें अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी मौका दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि खेल, बाल कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतियोगिता होगी। हर जिले से कुछ बच्चों को विजेता चुना जाएगा, जिन्हें नकद इनाम दिया जाएगा। बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रविष्टि भेज सकते हैं।
जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। प्रतियोगिता में पहले 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा, इसके बाद व्यस्कों को भी शामिल किया जाएगा। प्रविष्टि में आए शुभंकर और लोगो यदि बेहतर लगे तो शुभंकर के बदलाव पर भी विचार किया जा सकता है।
राष्ट्रीय खेलों से पहले होगा युवा महोत्सव
खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति युवाओं को भी जागरूक करके सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने और उनकी रुचि खेलों के प्रति बढ़ाकर नशे से दूर रखने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई है। इसके तहत युवा महोत्सव करवाया जाएगा। अधिकारियों के साथ उसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें