नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र में दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। प्रतापपुर मोड़ के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ निवासी पुष्कर के रूप में हुई है। घायलों में तीन बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं, जो सभी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के निवासी हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
*दुर्घटना के विवरण:*
– दोनों कारें आमने-सामने टकराईं और आग लग गई
– ऑल्टो कार (UK 05E 0930) में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई
– i-20 कार (UP 32 MJ 9754) में तीन बच्चे और पति-पत्नी सवार थे, जो सभी घायल हो गए
*घटना के बाद की कार्रवाई:*
– एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना
– फायर यूनिट की टीम ने दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया
– पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है ¹

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
