*चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी हुई बरामद*
*कोतवाली डोईवाला*
दिनांक 28/08/2025 को श्रीमती नीलम बजाज पत्नी स्व0 मन्दीप बजाज निवासी पीएनबी वाली गली, कस्बा डोईवाला, देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने निजी कार्य से परिवार सहित घर से बाहर गयी थी, जब घर वापस आय़ी तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर उनके घर से अभूषण चोरी कर लिये है। प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0– 233/2025 धारा- 305ए/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 15/09/2025 को भानियवाला फ्लाईओवर पर वाहन चैकिंग के दौरान घटना के शामिल अभियुक्त महेन्द्र उर्फ मामचन्द पुत्र रामप्रसाद निवासी मोतीपुरा थाना बारामिल शरण, जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र-28 वर्ष को घटना में चोरी किये गये अभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
महेन्द्र उर्फ मामचन्द पुत्र रामप्रसाद निवासी मोतीपुरा, थाना बारामिल शरण, जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र- 28 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
घटना में चोरी की गई ज्वैलरी
*( अनुमानित कीमत 01 लाख रु० )*
_*पुलिस टीम*_
1- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉली ग्रांट
2- उ0नि0 जयवीर सिंह
3- हे0का0 राजीव कुमार
4- कानि0 कुलदीप
5- कानि0 मनोज कुमार (SOG)
6- कानि0 सोनी कुमार (SOG)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
