सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज का खुमार: पुल पर कार से स्टंट कर वीडियो बना रहा था युवक, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
युवक कार से पुल पर खतरनाक स्टंट कर रहा था जिसमें जान का खतरा था। वह इसका वीडियो भी बनवा रहा था। वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली को मिली शिकायत पर कोतवाली पुलिस और चौकी पुलिस लंगासू ने कार चालक अनूप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।
सोशल मीडिया पर लाइस और व्यूज की चाहत एक युवक को भारी पड़ गई। इस पर पुलिस ने युवक की कार सीज कर दी। युवक कार से पुल पर खतरनाक स्टंट कर रहा था जिसमें जान का खतरा था। वह इसका वीडियो भी बनवा रहा था।
वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली को मिली शिकायत पर कोतवाली पुलिस और चौकी पुलिस लंगासू ने कार चालक अनूप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया अनूप को सख्त हिदायत दी गई और वाहन सीज कर दिया गया।
वहीं गोपेश्वर में यातायात पुलिस ने बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया और 21 वाहनों का चालान किया। यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल ने बिना सीट बेल्ट पहने छह, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक, मॉडिफाइड साइलेंसर के दो, नो पार्किंग के चार, काली फिल्म लगाने, बिना रिफ्लेक्टर और फ्लैशर लाइन लगाने पर एक-एक व अन्य मामलों के पांच वाहनों के चालान काटे।
दूसरी ओर पुलिस ने पोखरी, नंदानगर और गोविंदघाट थाना क्षेत्रों में लोगों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। पोखरी थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने युवाओं को पंपलेट भी बांटे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें